Searching...
Tuesday, September 15, 2020

मुश्किल : नौकरी मांग रहे एक करोड़ लोग और नौकरी उपलब्ध महज 1.77 लाख

मुश्किल : नौकरी मांग रहे एक करोड़ लोग और नौकरी उपलब्ध महज 1.77 लाख।

नई दिल्ली : देश में 1.03 करोड़ लोग नौकरी तलाश रहे हैं, लेकिन राज्यों में 20 से ज्यादा क्षेत्रों में 1.77 लाख नौकरियां ही उपलब्ध हैं। सर्वाधिक पश्चिम बंगाल के लोगों ने नौकरी के लिए पंजीकरण किया है। यूपी दूसरे स्थान पर है।






श्रम मंत्रालय के आंकड़ों में यह खुलासा हुआ। सरकार के नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के जरिए नौकरियां मांगी गई हैं। लॉकडाउन हटने के बाद नौकरी देने वाले भी बढ़े हैं। खास बात यह है कि अप्रैल में पोर्टल पर महज 16, मई में 134 नौकरियां थीं। जून में 24,329, जुलाई में 49,542 और अगस्त में 1.03 लाख नौकरियों के मौके उपलब्ध हो गए। पोर्टल पर हेल्थ, एजुकेशन, एविएशन, होटल, टूरिज्म, फाइनेंस, ट्रांसपोर्ट मैन्युफैक्चरिंग और आईटी समेत 50 संस्थाएं रजिस्टर्ड हैं।




 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment