Searching...
Tuesday, September 29, 2020

UPPSC : UPPSC : पीसीएस, एसीएफ/आरएफओ प्री के प्रवेश पत्र जारी, क्लिक करके करें प्रवेशपत्र डाउनलोड

UPPSC PCS 2020 Admit Card: पीसीएस-2020 प्री परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, यहां क्लिक करके करें डाउनलोड।


UPPSC PCS 2020 Admit Card: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस -2020 (प्रारंभिक), एसीएफ एवं आरएफओ की प्ररंभिक परीक्षा आगामी 11 अक्तूबर को प्रस्तावित है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। 



परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं जन्म तिथि के आधार पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 


अभ्यर्थी को अपने प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा समय पर अपनी दो फोटो एवं पहचान पत्र की मूल प्रति लेकर जाना होगा। यह परीक्षा प्रयागराज के साथ ही आगरा, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी व मथुरा समेत कुल 19 जनपदों पर होगी। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक अरविन्द कुमार मिश्र ने दी।

अभी किसी तकनीकी कारण अभी एडमिट कार्ड का लिक ओपन नहीं हो रहा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे लगातार वेबसाइट को विजिट करते रहें जिससे वेबसाइट ठीक होते ही अपना एडमिट कार्ड पा सकें।

UPPSC : पीसीएस, एसीएफ/आरएफओ प्री के प्रवेश पत्र जारी।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने मंगलवार को पीसीएस-2020 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ)-2020 की प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र  जारी कर दिए। परीक्षा 11 अक्तूबर को प्रदेश के 19 जिलों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के तहत पीसीएस के तकरीबन 200 पदों पर भर्ती होनी है। प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

पीसीएस-2020 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रयागराज समेत आगरा, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी एवं मथुरा में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों सुबह 9.30 से 11.30 और अपराह्न 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म तिथि के आधार पर प्रवेश पत्र और अनुदेशक आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि एवं समय पर दो फोटो और आईडी प्रूफ की मूल एवं छाया प्रति लेकर उपस्थित होना है।

पीसीएस 2020 की प्री परीक्षा 11 को

 प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग पीसीएस 2020 की प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्टूबर को करा रहा है। इसी के साथ वन विभाग की एसीएफ-आरएफओ 2020 की भी प्रारंभिक परीक्षा होगी। आयोग दोनों प्रारंभिक परीक्षाएं साथ कराता आ रहा है, जबकि मुख्य परीक्षा अलग होती है।

प्रदेश के 19 जिलों में केंद्र तय किए गए हैं, आयोग ने मंगलवार शाम वेबसाइट पर प्रवेशपत्र अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी उसे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक अर¨वद कुमार मिश्र ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा की तारीखों में बदलाव करना पड़ा। अब यह परीक्षा 11 अक्टूबर रविवार को होगी। अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र वेबसाइट पर अपलोड हैं। इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

0 comments:

Post a Comment