Searching...
Tuesday, September 22, 2020

UPPSC PCS Main Exam 2019 : पीसीएस मुख्य परीक्षा शुरू, 78.15 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दिया इम्तिहान

UPPSC PCS Main Exam 2019 : पीसीएस मुख्य परीक्षा शुरू, 78.15 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दिया इम्तिहान।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2019 मुख्य परीक्षा मंगलवार को शुरू हो गई। 

प्रयागराज :  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस-2019 मुख्य परीक्षा मंगलवार को शुरू हो गई। पहले दिन 78.15 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के लिए 6119 पंजीकृत थे, इनमें से 4782 अभ्यर्थियों ही परीक्षा देने पहुंचे। प्रयागराज में 2,232 पंजीकृत में से 1784, लखनऊ में 2311 पंजीकृत में से 1739 व गाजियाबाद में 1576 पंजीकृत में से 1259 अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। तीनों शहरों में 12 केंद्र बनाए गए हैं। सबसे अधिक छह केंद्र प्रयागराज में बने हैं।


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2019 के तहत 474 पदों की भर्ती निकाली है। इसकी मुख्य परीक्षा दो पालियों में 26 सितंबर तक चलनी है। पहले दिन प्रथम पाली में सामान्य हिंदी व द्वितीय पाली में निबंध की परीक्षा हुई। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गेट पर थर्मल स्कैनिंग करने के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। हर अभ्यर्थी मास्क लगाकर परीक्षा में शामिल हुआ।



संतुलित रहा पेपर : यूपीपीएससी की पीसीएस-2019 मुख्य परीक्षा का सामान्य हिंदी और निबंध का पेपर संतुलित रहा। हिंदी में सारे प्रश्न पाठ्यक्रम से पूछे गए। पाठ्यक्रम के बाहर से प्रश्न नहीं आया। वहीं, निबंध के पेपर में भी कोई बदलाव नहीं हुआ। समसामायिक दृष्टि से एक देश एक संविधान, डिजिटल क्रांति, सोशल मीडिया का समाज में योगदान पर निबंध लिखने को आया। 


बुधवार को सामान्य अध्ययन की परीक्षा : यूपीपीएससी की पीसीएस-2019 मुख्य परीक्षा के तहत बुधवार को सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी। प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन-1 व द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन-2 की परीक्षा ली जाएगी।

0 comments:

Post a Comment