Searching...
Saturday, September 19, 2020

टीजीटी संस्कृत-कला, पीजीटी कला का साक्षात्कार कल से होगा शुरू

टीजीटी संस्कृत-कला, पीजीटी कला का साक्षात्कार कल से होगा शुरू।

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में सोमवार से प्रवक्ता (पीजीटी) कला 2016 और प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) कला व संस्कृत कवियों का साक्षात्कार शुरू होगा। साक्षात्कार 22 अक्टूबर तक होने हैं। नियत तिथि व समय पर अपने मूल अभिलेखों के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना है।



 प्रथम व द्वितीय बैच का रिपोर्टिंग टाइम क्रमशः 9 व एक बजे है। रिपोर्टिंग का अंतिम समय क्रमशः 12 व 4 बजे है। अभ्यर्थियों को फेस मास्क, हैंड ग्लव्स एवं सैनिटाइजर साथ लाना होग। इसके अभाव में साक्षात्कार के लिए चयन बोर्ड परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा। चयन बोर्ड परिसर के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी।

TGT-PGT एग्जाम में चयनितों के चयन बोर्ड में साक्षात्कार कल से।


प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा सेवा बोर्ड उप्र अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक कालेजों के लिए प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक 2016 भर्ती का साक्षात्कार सोमवार से शुरू कर रहा है। 

कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा। चयन बोर्ड में प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक 2016 की लिखित परीक्षा एक व दो फरवरी और आठ व नौ मार्च 2019 को कराई गई थी। उसमें प्रवक्ता कला और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक कला व संस्कृत विषय में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 21 सितंबर से 22 अक्टूबर तक चलेगा।

0 comments:

Post a Comment