Searching...
Thursday, September 17, 2020

SSC : नई तिथियों की घोषणा 22 सितंबर को; MTS, CHSL, CGL, JE और स्टेनो परीक्षाओं के लिए आयोग ने जारी किया नोटिस

SSC Revised Exam Date 2020 : नई तिथियों की घोषणा 22 सितंबर को; MTS, CHSL, CGL, JE और स्टेनो परीक्षाओं के लिए आयोग ने जारी किया नोटिस।


SSC Revised Exam Date 2020 MTS CHSL CGL JE और स्टेनो परीक्षाओं के लिए नई तिथियों की घोषणा चार दिन बाद 22 सितंबर 2020 को की जाएगी।

नई दिल्ली :  SSC Revised Exam Date 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने 21 जुलाई 2020 को जारी संशोधित परीक्षा कार्यक्रम में एक बार फिर संशोधन की घोषणा की है। आयोग ने थोड़ी ही देर पहले जारी ताजा नोटिस में घोषणा की है कि एमटीएस, सीएचएसएल, सीजीएल, जेई और स्टेनो परीक्षाओं के लिए नई तिथियों की घोषणा चार दिन बाद 22 सितंबर 2020 को की जाएगी। हालांकि, आयोग ने सेलेक्शन पोस्ट फेज 8, सीपीओ और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन न किये जाने की घोषणा की है और ये तीनों ही परीक्षाएं अक्टूबर और नवंबर 2020 में निर्धारित पर ही की जाएगीं।



इन परीक्षाओं के लिए एसएससी जारी करेगा नई परीक्षा तिथियां : 


जूनियर इंजीनियर (जेई) पेपर 1 परीक्षा 2019 (27 और 30 अक्टूबर 2020 को होनी थी)


स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एवं डी परीक्षा 2019 (16 से 18 नंवबर 2020 को होनी थी)

सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2019 (12, 16, 19, 21 और 26 अक्टूबर को होनी थी)

सीजीएल 2019 टियर 2 परीक्षा (2 से 5 नंवबर 2020 को होनी थी)

एमटीएस - मल्टी टास्किंग – (नॉन टेक्निकल) स्टाफ पेपर 1 परीक्षा 2020 (26 अक्टूबर से 13 नवंबर 2020 को होनी थी)


परीक्षा शहर चुनाव 18 से 20 सितंबर तक : 

आयोग ने ऑफिशियल नोटिस अक्टूबर और नवंबर माह के होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को अपने सुविधानुसार परीक्षा केंद्र के शहर के चुनाव करने का विकल्प दिया है। इन परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी में संशोधन करने विकल्प ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर कल, 18 सितंबर से 20 सितंबर 2020 तक उपलब्ध कराया जाएगा।
 

0 comments:

Post a Comment