Searching...
Friday, September 18, 2020

एसएससी की परीक्षाएं अक्टूबर से, नहीं होगी बायोमेट्रिक हाजिरी

एसएससी की परीक्षाएं अक्टूबर से, बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं

प्रयागराज : लॉकडाउन में स्थगित कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षाएं अक्टूबर से शुरू होंगी। इसके लिए अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र, केंद्र निर्धारण व सुरक्षा आदि तैयारियां की जा रही हैं। वहीं, इस बार परीक्षाओं में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं ली जाएगी। बल्कि केंद्र पर रजिस्टर पर उपस्थिति दर्ज होगी। साथ ही एसएससी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से किए जाने संबंधी निर्देश भी जारी किए हैं। 


लॉकडाउन के कारण पूर्व में एसएससी की सीएचएसएल 2019 टियर-1, मई-2019 पेपर-1, सीजीएल 2019 टियर-2, सेलेक्शन पोस्ट 2020, स्टेनोग्राफर 2019, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर 2020, एसआइ दिल्ली पुलिस व सेंट्रल पैरामिलिट्री 2020 जैसी परीक्षाएं तय तारीख पर नहीं हो पायीं थीं।

0 comments:

Post a Comment