Searching...
Saturday, September 26, 2020

उच्च शिक्षा : शिक्षकों के 31 फीसद पद खाली, पढ़ाई हुई मुश्किल

शिक्षकों के 31 फीसद पद खाली, पढ़ाई हुई मुश्किल

राव्यू, लखनऊ : यूपी के राज्य विवि में शिक्षकों के करीब 31% पद खाली हैं। बीते करीब चार वर्षों से शिक्षक पदों पर आरक्षण के रोस्टर और फिर गरीब सवर्णों को आरक्षण के चलते भर्ती प्रक्रिया पीछे खिसकती चली गई। इसका खमियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। उन्हें जैसे-तैसे कोर्स पूरा करवाया जा रहा है।



कुछ विश्वविद्यालयों ने अब शिक्षकों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की है।यूपी के 16 राज्य विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 2031 पद हैं और इसमें से करीब 637 खाली चल रहे हैं। प्रोफेसर के 224 पदों में से 123 पद,  प्रोफेसर के 461 पदों में से 214 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 1346  एसोसिएट  पदों में से 300 पद रिक्त हैं।

0 comments:

Post a Comment