Searching...
Thursday, September 17, 2020

एसएससी ने दिया परीक्षार्थियों को केंद्र बदलने का मौका

एसएससी ने दिया परीक्षार्थियों को केंद्र बदलने का मौका।

प्रयागराज : एसएससी ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने का मौका दिया है। सीएचएसएल परीक्षा 2019 टियर-1, सीजीएल परीक्षा 2019, जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2019, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी परीक्षा 2019 और सेलेक्शन पोस्ट-7 परीक्षा 2020 के परीक्षार्थियों को यह सुविधा दी गई है। यह निर्णय कोरोना संक्रमण को देखते हुए 12 अक्टूबर से 18 नवंबर के बीच प्रस्तावित परीक्षाओं के लिए लिया गया है। आयोग की ओर से कहा गया कि पहले चुने गए परीक्षा केंद्र से यदि अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं हैं तो वह उसे बदल सकते हैं।


आज से करें आवेदन : सीएचएसएल के अभ्यर्थी 18 से 20 सितंबर के बीच अपना केंद्र बदल सकते हैं। अभ्यर्थी ssc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड की मदद से बदलाव कर सकते हैं सीएचएसएल के बाद चार दूसरी परीक्षाओं सीजीएल, जेई, स्टेनोग्राफर, सिलेक्शन पोस्ट-7 के अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र बदलने का मौका दिया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment