Searching...
Monday, September 14, 2020

यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) अब 24 सितंबर से,

यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) अब 24 सितंबर से


शिक्षा मंत्रलय की परीक्षा एजेंसी ने 16 से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) स्थगित कर दी है। अब यह 24 सितंबर से आयोजित की जाएगी। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) की परीक्षा से तिथि टकराने के कारण यह निर्णय लिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की वरिष्ठ निदेशक साधना पराशर ने कहा, ‘आइसीएआर की परीक्षा 16, 17, 22 और 23 सितंबर को आयोजित होगी।







इस वजह से यूजीसी-नेट 2020 परीक्षा 24 सितंबर से आयोजित की जाएगी।’ उन्होंने आगे बताया कि कुछ छात्र दोनों परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने इसके लिए आग्रह किया था। विषय और पाली के हिसाब से नया कार्यक्रम जल्द अपलोड किया जाएगा। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण कई प्रवेश परीक्षाएं स्थगित होने के बाद एनटीए ने अगस्त के अंतिम सप्ताह में विभिन्न परीक्षाओं के नए कार्यक्रम जारी किए थे।




 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment