Searching...
Friday, September 11, 2020

आरओ/एआरओ में माइनस मार्किंग का विरोध

आरओ/एआरओ में माइनस मार्किंग का विरोध


प्रयागराज। लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को जब आरओ/एआरओ 2016 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र जारी किए तो प्रवेशपत्र डाउनलोड करते हुए अभ्यर्थियों में हड़कंप मच गया।


 इस परीक्षा का जो विज्ञापन जारी किया गया था, तब आयोग की परीक्षाओं में माइनस मार्किंग नहीं होती थी, लेकिन प्रवेश पत्र पर स्पष्ट कर दिया गया कि 20 सितंबर को होने जा रही प्रारंभिक परीक्षा में माइनस मार्किंग भी होगी। इस निर्णय के खिलाफ अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ दिया है। 


अभ्यर्थियों का कहना है कि जब विज्ञापन में माइनस मार्किंग का प्रावधान नहीं था, तो इसे क्यों लागू किया गया। इस परीक्षा का विज्ञापन 2016 में जारी किया गया था। उसी वर्ष हुई प्री में पेपर लीक का आरोप लगने के बाद रिजल्ट रोक दिया था। अब आयोग की सभी परीक्षाओं में माइनस मार्किंग का प्रावधान लागू है।

0 comments:

Post a Comment