Searching...
Tuesday, September 22, 2020

SSC : CGL, CHSL और JE समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल आयोग आज करेगा जारी

SSC : CGL, CHSL और JE समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल आज करेगा जारी

SSC : कर्मचारी चयन आयोग आज यानी कि 22 सितंबर को अपनी विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए शेड्यूल की घोषणा करेगा।

SSC : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) आज यानी कि 22 सितंबर को अपनी विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए शेड्यूल की घोषणा करेगा। एसएससी भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी करेगा। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार आयोग जिन भर्ती परीक्षाओं की तारीखें आज जारी करेगा, उनमें कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल, सीजीएल ( Combined Graduate Level ,CGL), कंबाइंड हॉयर सेकेंड्री लेवल, सीएचएसएल(Combined Higher Secondary Level, CHSL), जूनियर इंजीनियर (JE ) और एमटीएस ( Multi-tasking Staff, MTS) एग्जाम का टाइम टेबल शामिल हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे ऑफिशियल पोर्टल पर नजर बनाएं रखें। डेटशीट जारी होते ही, वे परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर पाएंगे। इस बारे में आयोग ने 17 सितंबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया था।


इसके बीच में आयोग ने हिंदी अनुवादक, दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सीएपीएफ परीक्षा और अक्टूबर और नवंबर के महीनों में चयन पदों के लिए परीक्षा आयोजित की है। इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। SSC विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है, इनमें दिल्ली पुलिस में सबइंस्पेक्टर , सीएपीएफ परीक्षा, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर सी, डी, सहित सीजीएल, मल्टी टास्किंग नॉन टेक्निकल सहित अन्य परीक्षाएं शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए आयोग भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता है।  इस साल SSC विभिन्न भर्ती परीक्षा में देरी हुई है, क्योंकि मार्च में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने और उसकी रोकथाम की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं।

0 comments:

Post a Comment