Searching...
Wednesday, September 16, 2020

एलटी ग्रेड : रिजल्ट पर निर्णय सप्ताह भर में, आयोग अध्यक्ष ने परीक्षार्थियों को दिया आश्वासन

एलटी ग्रेड : रिजल्ट पर निर्णय सप्ताह भर में, आयोग अध्यक्ष ने परीक्षार्थियों को दिया आश्वासन।

प्रयागराज :  एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा के परिणाम को लेकर परीक्षार्थियों ने बुधवार को आयोग अध्यक्ष से बात की। आयोग अध्यक्ष से फोन पर हुई बातचीत में एलटी ग्रेड मोर्चा के संयोजक विक्की खान को आश्वासन मिला कि सप्ताह भर के भीतर लंबित सामाजिक विज्ञान व हिंदी विषय के परिणाम को लेकर कोई निर्णय हो जाएगा। छात्रों का कहना है कि वार्ता के दौरान आयोग अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने वाराणसी के एसएसपी से बात की है।




इस पर जल्द निर्णय होने की संभावना है। छात्रों का दावा है कि सप्ताह भर में रिजल्ट आ जाएगा। इससे पहले एलटी समर्थक मोर्चा के बैनर तले प्रतियोगी छात्र दोपहर 12 बजे अध्यक्ष से मिलने के लिए आयोग पहुंच गए। चेयरमैन की ओर से उप सचिव पुष्कर श्रीवास्तव को शाम छह बजे वार्ता के लिए भेजा गया। उप सचिव से बातचीत में कोई निष्कर्ष नहीं निकलने पर आयोग अध्यक्ष ने छात्रों की अगुवाई कर रहे विक्की खान से फोन पर बात की। इस दौरान अनिल उपाध्याय, शेर सिंह ,पंकज कुमार , उदय यादव प्रमोद यादव जयशंकर आदि शामिल रहे।







 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment