Searching...
Sunday, September 20, 2020

भर्ती आयोगों के अध्यक्षों के साथ सीएम योगी की बैठक आज, कार्मिक विभाग ने सभी को भेजा पत्र

भर्ती आयोगों के अध्यक्षों के साथ सीएम योगी की बैठक आज, कार्मिक विभाग ने सभी को भेजा पत्र।


सरकारी भर्तियों को रफ्तार देने पर आज मंथन करेंगे योगी

 
लखनऊ : सरकारी नौकरियों के जरिये युवाओं को रोजगार देने की रफ्तार बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को भर्ती संस्थाओं, आयोगों व बोर्ड के प्रमुखों के साथ अपने सरकारी आवास पर शाम 5:30 बजे बैठक करेंगे। वर्तमान में जारी भर्ती प्रक्रिया को गति देने के अलावा मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भी जल्द भर्ती करना चाहते हैं।


दो दिन पहले हुई उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी विभागों में रिक्त पदों का ब्योरा जुटाने के निर्देश दिए थे। उनकी मंशा है कि तीन माह में सभी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर छह महीने में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी बांट दिए जाएं। सोमवार को होने वाली बैठक में वह भर्ती संस्थाओं से उनकी कार्ययोजना का फीडबैक लेने के साथ पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराने पर चर्चा करेंगे। बैठक में लोक सेवा आयोग उप्र के अध्यक्ष डॉ.प्रभात कुमार, उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार, पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.आरके विश्वकर्मा, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो.ईश्वर शरण विश्वकर्मा आदि शामिल होंगे।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की कार्रवाई को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सभी भर्ती आयोगों व चयन बोर्ड के अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। इसमें शासन के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। 


बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास पर शाम साढ़े पांच बजे से साढ़े छह बजे तक होगी।  विशेष सचिव कार्मिक विभाग शीतला प्रसाद ने बताया कि बैठक में रिक्त पदों पर भर्तियों में तेजी लाने के साथ भर्ती कार्रवाई में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उपायों पर चर्चा होगी। 

उन्होंने बताया कि राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार, पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. आरके विश्वकर्मा, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर ईश्वर शरण विश्वकर्मा, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष वीरेश कुमार, विद्युत सेवा आयोग के अध्यक्ष एचडी वर्मा, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका सहगल गर्ग, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार, प्रमुख सचिव न्याय जेपी सिंह व पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी को इस संबंध में पत्र लिखा गया है। इन सभी को बैठक में उपस्थित होने को कहा गया है।

0 comments:

Post a Comment