Searching...
Saturday, September 12, 2020

सिपाही भर्ती 2018 में भर्ती बोर्ड ने आवंटित कर दिया था गलत जिला, सत्यापन के लिए दोबारा आवंटित किए गए जिले

सिपाही भर्ती 2018 में भर्ती बोर्ड ने आवंटित कर दिया था गलत जिला, सत्यापन के लिए दोबारा आवंटित किए गए जिले।

लखनऊ :  सिपाही भर्ती 2018 में चयनित कई अभ्यर्थियों को मेडिकल व चरित्र सत्यापन के लिए दूसरे जिले में भेज दिया गया। जबकि सत्यापन का काम चयनित अभ्यर्थी के गृह जिले में किया जाता है। वहीं, दूसरे राज्यों के लिए नजदीकी जिले में इसकी व्यवस्था की जाती है। ऐसे 37 अभ्यर्थियों को मेडिकल व चरित्र सत्यापन के लिए दोबारा जिले आवंटित किए गए हैं।




उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि कुछ अभ्यर्थियों ने गलती से अपने जिले का नाम गलत अंकित कर दिया था। वहीं, कुछ चयनित अभ्यर्थियों के स्थायी पते के आधार पर जिला आवंटित कर दिया गया था, जबकि उनका स्थायी जिला कुछ और था। इसी तरह कुछ गलतियां भर्ती बोर्ड से भी हुई। औरंगाबाद बिहार के अभ्यर्थियों को लखनऊ जिला आवंटित कर दिया गया। जबकि सीमावर्ती राज्यों के अभ्यर्थी पास के जिले में बुलाए गए थे। सीमावर्ती राज्य के अलावा जिस राज्य के अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, उन्हें लखनऊ बुलाया गया था। लेकिन औरंगाबाद को महाराष्ट्र राज्य का जिला मानकर औरंगाबाद, बिहार के अभ्यर्थी को लखनऊ आवंटित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि जो भी गलती थी, उसे सुधार करते हुए 37 चयनित अभ्यर्थियों को दोबारा जिले आवंटित कर दिए गए हैं।

37 अभ्यर्थियों को मेडिकल और चरित्र सत्यापन के लिए दोबारा आवंटित किए गए जिले।

 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment