Searching...
Monday, September 21, 2020

बदलावों के साथ आज से शुरू होगा पीसीएस 2019 मेंस

बदलावों के साथ आज से शुरू होगा पीसीएस 2019 मेंस।

प्रयागराज : लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2019 मुख्य परीक्षा 22 सितंबर से शुरू होगी। परीक्षा 26 सितंबर तक आयोजित होगी। प्रयागराज और लखनऊ के साथ ही पहली बार गाजियाबाद में भी मुख्य परीक्षा होगी। इन तीनों जिलों में बनाए गए 15 केंद्रों में कुल 6119 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। आयोग ने अब मुख्य परीक्षा में पदों की संख्या के मुकाबले तीन के स्थान पर दोगुना अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू के लिए सफल करने का निर्णय लिया है।


प्रारंभिक परीक्षा में 13 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल किया गया था। पहले 18 गुना अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में पास होते थे। मुख्य परीक्षा का पैटर्न संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा जैसा होने के बाद आयोग की यह दूसरी पीसीएस मुख्य परीक्षा होगी। परीक्षा दो पालियों सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे और दिन में दो से शाम पांच बजे तक होगी। 22 सितंबर को पहली पाली में सामान्य हिंदी एवं दूसरी पाली में निबंध का पेपर होगा। प्रयागराज के छह केंद्रों में 2232, लखनऊ के पांच केंद्रों में 2311 और गाजियाबाद के चार केंद्रों में 1576 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।


474 पदों पर होनी है भर्ती

पीसीएस-2019 के तहत कुल 474 पदों पर भर्ती होनी है। हालांकि विज्ञापन 309 पदों के लिए जारी किया गया था। इनमें 300 पद सामान्य चयन और नौ पद विशेष चयन के थे। प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन के बाद आयोग को नायब तहसीलदार के 165 पदों का अधियाचन मिल गया लिहाजा कुल पदों की संख्या बढक़र 474 हो गई थी।


प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पीसीएस-2019 मुख्य परीक्षा मंगलवार को शुरू हो रही है, जो 26 सितंबर तक चलेगी। प्रयागराज में छह, लखनऊ में दो व गाजियाबाद में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 6,119 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। प्रयागराज में 2232, लखनऊ में 2311 व गाजियाबाद में 1576 अभ्यर्थियों का पंजीकरण है। दो पालियों की परीक्षा में प्रथम पाली की सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी, जबकि द्वितीय पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक चलेगी। आयोग में बदले पैटर्न की यह दूसरी परीक्षा है। पहले मुख्य परीक्षा 15 से 20 दिन होती थी लेकिन, पैटर्न बदलने से पांच दिन में होगी।



कब किसकी होगी परीक्षा

’ 22 सितंबर : प्रथम पाली में सामान्य हंिदूी व द्वितीय पाली में निबंध

’ 23 सितंबर : प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन-1 व द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन-2

’ 24 सितंबर : प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन-3 व द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन-4

’ 26 सितंबर: ऐच्छिक विषय पेपर-1 द्वितीय पाली में ऐच्छिक विषय पेपर-2

0 comments:

Post a Comment