Searching...
Tuesday, September 22, 2020

राजकीय विद्यालयों में खाली हैं अध्यापकों के 10,341 पद

राजकीय विद्यालयों में खाली हैं अध्यापकों के 10,341 पद।

प्रयागराज : यूपी में खाली पदों पर छह महीने में भर्ती की मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद विभागों ने रिक्तियों का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। राजकीय विद्यालयों में वर्तमान में शिक्षकों के 10341 पद खाली हैं। शिक्षा निदेशालय की ओर से 31 मार्च 2020 तक भेजी सूचना के मुताबिक प्रदेश के 1108 बालक और 1186 बालिका राजकीय हाईस्कूल एवं इंटर 10341 पद रिक्त हैं।


उत्तर प्रदेश विशेष अधीनस्थ शैक्षणिक (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा नियमावली 1992 में दी व्यवस्था के अनुसार प्रवक्ता के 50 प्रतिशत पद लोक सेवा आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती का है तथा 50 प्रतिशत पदों पर एलटी ग्रेड में कार्यरत सहायक अध्यापकों के प्रमोशन से भरने का प्रावधान है। यदि प्रवक्ता के 5478 (महिला 2064 और पुरुष 3414) में आधे 2739 पर एलटी ग्रेड का प्रमोशन हो जाता है तो रिक्तियों की संख्या 10341 ही बनी रहेगी। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक आराधना
शुक्ला ने रिक्त पदों का अधियाचन तत्काल लोक सेवा आयोगको भेजने के निर्देश पिछले सप्ताह दिया था। जिसके बाद अपर निदेशक राजकीय डॉ. अंजना गोयल ने 16 सितंबर को सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र लिखकर एक सप्ताह में ब्योरा मांगा है।




एलटी की रिक्तियों का ब्योरा

31 मार्च 2020 तक एलटी ग्रेड शिक्षकों के महिला व पुरुष शाखा के क्रमशः 5916 व 6477 कुल 12393 पद खाली थे। इनमें लोक सेवा आयोग की 15 विषयों की एलटी ग्रेड भर्ती 2018 के रिक्त पद भी शामिल हैं। आयोग अब तक एलटी ग्रेड के 13 विषयों के 4243 पदों पर चयन कर चुका है जबकि हिन्दी व सामाजिक विज्ञान के 3287 पदों का परिणाम घोषित होने जा रहा है। इस प्रकार एलटी के कुल रिक्त पदों 12393 में से 7530 निकाल दें तो 4863 पद खाली हैं।

31 मार्च को विभिन्न विषयों के प्रवक्ता के 5478 पद थे रिक्त 

एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति के बाद 4863 पद हैं खाली

1108 बालक और 1186 बालिका राजकीय कॉलेजों का हाल

0 comments:

Post a Comment