Searching...
Wednesday, June 17, 2020

एलटी ग्रेड : रिजल्ट को लेकर फिर मायूस हुए दो विषयों के अभ्यर्थी

एलटी ग्रेड : रिजल्ट को लेकर फिर मायूस हुए दो विषयों के अभ्यर्थी।


लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के हिन्दी आर सामाजिक विज्ञान विषय के परिणाम को लेकर उतार-चढ़ाव बना ही रहता है। वाराणसी एसटीएफ से पेपर लीक मामले की जांच के संबंध में पत्र और इस मामले में वांछित दो अभियुक्तों की पिछले दिनों हुई गिरफ्तारी के बाद से प्रतियोगी खुश थे, भरोसा जगा था कि दोनों विषयों का परिणाम जल्द घोषित हो जाएगा लेकिन बुधवार को अभ्यर्थी मायूस हो गए।



 एलटी ग्रेड समर्थक मोर्चा के समन्वयक विक्की खान का कहना है कि पुलिस अफसरों से बातचीत में आयोग के अफसरों ने पेपर लीक मामले में चार्जशीट दाखिल होने से पूर्व परिणाम घोषित करने से साफ मना कर दिया है। प्रतियोगी छात्रों से मिलने के संबंध में बताया कि कोरोना की वजह से आयोग अध्यक्ष इस समय किसी से मुलाकात नहीं कर रहे हैं। बकौल विक्की पुलिस अफसरों ने उन्हें बताया है कि आयोग के अफसरों ने कहा है कि लिखित तौर पर कोई जानकारी मांगी जाएगी तो वे दे देंगे, जहां तक एलटी ग्रेड के दो विषयों के परिणाम के संबंध में है तो रिजल्ट की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है इसलिए अब आयोग को जो भी जवाब देना होगा याचिका के माध्यम से दिया जाएगा।

 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment