Searching...
Saturday, June 6, 2020

UPPSC : आरओ-एआरओ 2017 के अभिलेखों का सत्यापन कार्य पूरा, कोरोना काल में भी सत्यापन को पहुंचे 94% अभ्यर्थी

UPPSC : आरओ-एआरओ 2017 के अभिलेखों का सत्यापन कार्य पूरा, कोरोना काल में भी सत्यापन को पहुंचे 94% अभ्यर्थी।


UPPSC : आरओ-एआरओ 2017 में अभिलेखों का सत्यापन कार्य पूरा, कोरोना काल में भी सत्यापन को पहुंचे 94% अभ्यर्थी।

प्रयागराज : लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) भर्ती 2017 में सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन शनिवार को पूरा कर लिया गया। इस भर्ती में कुल 663 अभ्यर्थियों को सफल कर किया गया था, इनमें से 622 ने आयोग दफ्तर पहुंचकर अपने अभिलेखों का सत्यापन करवा लिया है। कल सफल अभ्यर्थियों का 94 प्रतिशत है। कोरोना काल में इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की उपस्थिति की उम्मीद आयोग के अफसरों को भी नहीं थी। मामला नौकरी का था इसलिए अभ्यर्थी कोरोना के भय के बीच भी किसी तरह से सत्यापन के लिए पहुंचे। दूसरे जिलों के ज्यादातर अभ्यर्थी सत्यापन के लिए निजी वाहन से आए थे। जिन 41 अभ्यर्थियों ने अभिलेखों का सत्यापन नहीं करवाया है, उन्हें सत्यापन के लिए एक और मौका दिया जाएगा। आरओ-एआरओ 2017 का अंतिम परिणाम 4 मार्च 2020 को घोषित किया गया था। इस भर्ती में कुल 809 पर थे लेकिन चयन 663 पदों के लिए ही हो सका था। योग्य अभ्यर्थी न मिलने से 146 पद खाली रह गए थे। भर्ती में लोक सेवा आयोग तथा राजस्व परिषद में रिक्त आरओ-एआरओ के 81 पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन 27 एवं 28 मई को करवाया गया था। 81 में से 74 अभ्यर्थियों ने अभिलेखों का सत्यापन करवाया था। सात अभ्यर्थी नहीं आ सके थे। उत्तर प्रदेश सचिवालय में आरओ, एआरओ तथा आर हिन्दी, उर्दू और लेखा के लिए सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन एक से 6 जून तक करवाया गया। इस दौरान कुल 582 अभ्यर्थियों को अभिलेखों का सत्यापन करवाना था, जिनमें से 548 ने सत्यापन करवाया है। आरओ के लिए सफल 256 में से 231, एआरओ के लिए सफल 268 में से 263, आरओ लेखा के लिए सफल 24 में से 23, आरओ हिन्दी के लिए सफल 19 में से 17 और आरओ उर्दू के लिए सफल 15 में से 14 अभ्यर्थियों ने अभिलेखों का सत्यापन करवाया है। लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन नहीं हो सका है, उन्हें दूसरा मौका जल्द दिया जाएगा।


सफल 663 में 622 अभ्यर्थियों ने करवाया अभिलेखों का सत्यापन

सत्यापन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया






 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment