Searching...
Wednesday, June 10, 2020

SSC : स्टेनोग्राफर अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन जुलाई में

SSC : स्टेनोग्राफर अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन जुलाई में।



SSC : स्टेनोग्राफर अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन जुलाई में।


प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग के स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2018 के अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन जुलाई महीने में किया जा सकता है। आयोग के अधिकारी कोरोना संक्रमितों की संख्या स्थिर होने व यातायात की सुविधा रहने की स्थिति में जुलाई में दस्तावेजों का सत्यापन कराना चाहते हैं। इसके मद्देनजर कुछ दिनों में अंतिम निर्णय लेकर सत्यापन की तारीख घोषित की जा सकती है। कर्मचारी चयन आयोग ने मार्च माह में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2018 के स्किल टेस्ट का रिजल्ट घोषित किया था। स्टेनोग्राफर ग्रेड सी में 1158 व ग्रेड में 2786 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। ग्रेड सी में सफल हुए 1158 अभ्यर्थियों में एससी के 237, एसटी के 49, ओबीसी के 380 व सामान्य वर्ग के 492 हैं। जबकि ग्रेड डी में सफल हुए 2786 अभ्यर्थियों में एससी के 584, एसटी के 184, ओबीसी के 99 व सामान्य वर्ग के 1119 हैं।




 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment