Searching...
Monday, June 22, 2020

पीसीएस का रिजल्ट इसी हफ्ते आने का आसर, 988 पदों पर होनी है भर्ती

पीसीएस का रिजल्ट इसी हफ्ते आने का आसर, 988 पदों पर होनी है भर्ती।


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) इस हफ्ते पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। इस परीक्षा के तहत पीसीएस के 988 पदों पर भर्ती होनी है। आयोग ने अप्रैल में ही रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रखी थी लेकिन परिणाम अटका हुआ है। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर 2018 में आयोजित की गई थी। आयोग ने पांच माह बाद 30 मार्च 2019 को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया था, जिसमें मुख्य परीक्षा के लिए 19096 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था।









पीसीएस के 988 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा अक्टूबर 2019 में कराई गई थी। योगी ने मार्च/अप्रैल में परिणाम घोषित करने की तैयारी की थी लेकिन लॉक डाउन के कारण आयो बंद हो गया और मुख्य परीक्षा का रिजल्ट फंस गया। हालांकि लॉक डाउन के बीच 20 अप्रैल से आयोग फिर खुल गया और वहां कामकाज शुरू हो गया। आयोग कार्यालय खुलने के बाद कई परीक्षाओं के परिणाम जारी किए गए लेकिन, पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट अब तक नहीं आया। इस बीच अभ्यर्थियों के बीच यह चर्चा भी शुरू हो गई कि आयोग की ओर से मूल्यांकन प्रणाली में कुछ बदलाव किया जा रहा है और इसी वजह से परिणाम जारी होने में देर हो रही है। हालांकि आयोग के अफसरों ने ऐसे किसी बदलाव की पुष्टि नहीं और पूछने पर यही बताया गया कि कोविड-19 के कारण कई विशेषज्ञ आयोग आने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं और इसी वजह से मुख्य परीक्षा के परिणाम में विलंब हो रहा है। आयोग के सूत्रों का कहना है कि रिजल्ट अब तैयार कर लिया गया है और इस हफ्ते जारी किया जा सकता है।



 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment