Searching...
Thursday, June 18, 2020

असिस्टेंट प्रोफेसर के 3900 पदों का अधियाचन उच्च शिक्षा सेवा आयोग को भेजने की मांगी अनुमति

असिस्टेंट प्रोफेसर के 3900 पदों का अधियाचन उच्च शिक्षा सेवा आयोग को भेजने की मांगी अनुमति।


असिस्टेंट प्रोफेसर के 3900 पदों का अधियाचन उच्च शिक्षा सेवा आयोग को भेजने की मांगी अनुमति।


प्रयागराज : प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के 3900 पदों की चयन प्रक्रिया शुरू करने की दिशा में शिक्षा निदेशालय में काम चल रहा है। निदेशालय ने इस बारे में शासन की ओर से भेजे गए पत्र का जवाब भेजते हुए रिक्त पदों का अधियाचन उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को भेजने की अनुमति मांगी है। उधर, सभी क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर सत्यापित रिक्त पदों का विवरण निर्धारित प्रारूप पर लगाया गया है। यह 3900 पद 43 विषयों के हैं।




प्रदेशभर से मिले रिक्त पदों का सत्यापन करवाने के बाद शिक्षा निदेशालय ने फरवरी के पहले सप्ताह में शासन को रिक्त पदों का ब्योरा भेजते हुए उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को अध्ययन भेजने की अनुमति मांगी गई थी। लॉकडाउन की वजह से प्रक्रिया सुस्त पड़ी हुई थी, पिछले दिनों शासन ने निदेशक को पत्र भेजकर पूछा था कि क्या इससे पूर्व भी ध्यान की अनुमति मांगी गई है? जवाब में निदेशालय ने शासन को लिखकर भेजा है कि शासन स्तर पर नए आयोग के गठन की प्रक्रिया प्रचलित है इसलिए यह अनुमति मांगी जा रही है। अगर शासन की अनुमति हो तो भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए अध्यापक आयोग को भेज दिया जाए। इसबीच निदेशालय से प्रदेश के सभी क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर सभी सत्यापित 3900 रिक्त पदों का ब्योरा निर्धारित प्रारूप पर देने को कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक आगरा और वाराणसी के छोड़ बाकी क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों के पदों का ब्योरा निर्धारित प्रारूप पर भेज दिया है। आयोग को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए अध्यापक इसी प्रारूप पर भेजा जाता है। निदेशक डॉ. वंदना शर्मा ने बताया कि प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment