Searching...
Thursday, June 11, 2020

2019 पीसीएस मुख्य परीक्षा से पूर्व घोषित हो 2018 का अंतिम परिणाम, अभ्यर्थियों ने की मांग

2019 पीसीएस मुख्य परीक्षा से पूर्व घोषित हो 2018 का अंतिम परिणाम, अभ्यर्थियों ने की मांग।

लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा की तिथि 25 जुलाई तय होते ही प्रतियोगी तैयारी में जुट गए हैं। इस परीक्षा के लिए सफल हुए जिन अभ्यर्थियों ने पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा भी दी है, उन्होंने आयोग से मुख्य परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित कर इंटरव्यू कराकर 25 जुलाई से पूर्व अंतिम परिणाम घोषित करने की मांग की है। ठीक वैसे ही जैसे पीसीएस 2018 मेंस से पूर्व पीसीएस 2017 का अंतिम परिणाम घोषित किया गया था इससे पीसीएस 2018 में सफल अभ्यर्थी पीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।


सफल अभ्यर्थी एक और मुख्य परीक्षा देने से बच जाएंगे, साथ ही ऐसे अभ्यर्थियों के मैदान से हटने के बाद कुछ अभ्यर्थियों के चयन का रास्ता साफ हो जाएगा। अभ्यर्थियों की मांग पर आयोग पूर्व में ऐसा कर चुका है। पीसीएस 2018 का मेंस 18 अक्टूबर 2019 से शुरू हुआ था, इससे पूर्व आयोग ने पीसीएस 2017 मेंस का परिणाम घोषित कर रिकॉर्ड समय में इंटरव्यू कराकर 10 अक्टूबर को अंतिम परिणाम घोषित कर दिया था। अभी आयोग के अफसर इस बारे में कुछ बोल नहीं रहे हैं। ऑफ दी रिकॉर्ड उनका बस यही कहना है कि पीसीएस 2018 के रिजल्ट पर काम चल रहा है।


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment