58 हजार बैंकिंग सखी के चयन व प्रशिक्षण का आदेश, उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन करेगा चयन।
58 हजार बैंकिंग सखी के चयन व प्रशिक्षण का आदेश
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य के 58 हजार ग्राम पंचायतों में बैकिंग करेस्पांडेंट सखी तैनात करने की घोषणा के बाद इनके चयन का फैसला शासन ने ले लिया है। इनका चयन उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन करेगा। प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास विभाग मनोज कुमार सिंह ने बैकिंग सखी के चयन और प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुरू करने के लिए मिशन के निदेशक सुजीत कुमार को निर्देशित किया है।
मिशन निदेशक को भेजे गए पत्र में प्रमुख सचिव ने लिखा है कि बैकिंग सखी के चयन के लिए पहली वरीयता स्वयं सहायता समूह को सबसे पहले ज्वाइन करने वाली महिला जो समूह के केंद्र बिंदू के रूप में है, उसे दी जाएगी। ऐसा भी संभव है कि कोई स्वयं सहायता समूह सक्रिय नहीं हो ऐसे में उस समूह की गतिशील सदस्य को बैकिंग सखी बनाया जा सकता है। यह भी हो सकता है कि किसी ग्राम पंचायत में गरीब व कमजोर वर्ग की हिमायत करने वाली कोई महिला उद्यमशीलता रखती हो और बैंकिंग सखी के रूप में कार्य करना चाहती है तो उसे भी चयनित किया जा सकता है।
शासन का फैसला
' शासन ने बैंकिंग सखी के चयन के लिए दिया निर्देश
' चयन उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन करेगा
शासन का फैसला
' शासन ने बैंकिंग सखी के चयन के लिए दिया निर्देश
' चयन उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन करेगा
58 हजार बैंकिंग सखी के चयन व प्रशिक्षण का आदेश
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य के 58 हजार ग्राम पंचायतों में बैकिंग करेस्पांडेंट सखी तैनात करने की घोषणा के बाद इनके चयन का फैसला शासन ने ले लिया है। इनका चयन उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन करेगा। प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास विभाग मनोज कुमार सिंह ने बैकिंग सखी के चयन और प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुरू करने के लिए मिशन के निदेशक सुजीत कुमार को निर्देशित किया है।
मिशन निदेशक को भेजे गए पत्र में प्रमुख सचिव ने लिखा है कि बैकिंग सखी के चयन के लिए पहली वरीयता स्वयं सहायता समूह को सबसे पहले ज्वाइन करने वाली महिला जो समूह के केंद्र बिंदू के रूप में है, उसे दी जाएगी। ऐसा भी संभव है कि कोई स्वयं सहायता समूह सक्रिय नहीं हो ऐसे में उस समूह की गतिशील सदस्य को बैकिंग सखी बनाया जा सकता है। यह भी हो सकता है कि किसी ग्राम पंचायत में गरीब व कमजोर वर्ग की हिमायत करने वाली कोई महिला उद्यमशीलता रखती हो और बैंकिंग सखी के रूप में कार्य करना चाहती है तो उसे भी चयनित किया जा सकता है।
शासन का फैसला
' शासन ने बैंकिंग सखी के चयन के लिए दिया निर्देश
' चयन उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन करेगा
शासन का फैसला
' शासन ने बैंकिंग सखी के चयन के लिए दिया निर्देश
' चयन उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन करेगा

0 comments:
Post a Comment