Searching...
Thursday, June 25, 2020

UPPSC : प्रवक्ता सिविल अभियंत्रण के पदों पर हुआ चयन, आयोग ने जारी किया परिणाम

UPPSC : प्रवक्ता सिविल अभियंत्रण के पदों पर हुआ चयन, आयोग ने जारी किया परिणाम।

प्रयागराज। यूपीपीएससी ने बृहस्पतिवार को प्रवक्ता सिविल अभियंत्रण के 86 पदों पर सीधी भर्ती का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। इन पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू मार्च में शुरू कराया गया था, लेकिन लॉकडाउन के कारण बीच में ही इसे स्थगित कर दिया गया। बाकी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार जून में पूरा किया गया और इसके बाद आयोग ने परिणाम जारी किया।


आयोग की ओर से श्रेष्ठताक्रम में जारी किए गए रिजल्ट में रणधीर चौहान को पहला स्थान मिला है, जबकि जय कुमार वार्ष्णेय दूसरे और नेहा तीसरे स्थान पर रहीं। प्रवक्ता सिविल अभियंत्रण के 86 पदों में 43 पद अनारक्षित, 22 पद ओबीसी, 19 पद एससी और दो पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। हालांकि, एसटी श्रेणी के लिए आरक्षित दो पदों के सापेक्ष उपलब्ध एकमात्र अभ्यर्थी को यथास्थान चयन किया गया और इस श्रेणी के एक रिक्त पद को अनुसूचित जाति श्रेणी के अभ्यर्थी से भरा गया।

देखें चयनितों की सूची।








 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment