Searching...
Thursday, June 4, 2020

UPPSC : PCS- 2018 : विशेषज्ञों की कमी से रिजल्ट में देरी, आठ माह से मुख्य परीक्षा के रिजल्ट का अभ्यर्थियों को इंतजार

UPPSC : PCS- 2018 : विशेषज्ञों की कमी से रिजल्ट में देरी, आठ माह से मुख्य परीक्षा के रिजल्ट का अभ्यर्थियों को इंतजार।


विशेषज्ञों की कमी से मेंस के रिजल्ट में देरी

कोविड-19 के कारण आयोग आने से कतरा रहे विशेषज्ञ, आठ माह से मुख्य परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने जून की शुरुआत में पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट देने की तैयारी कर रखी थी, लेकिन विशेषज्ञों की कमी के कारण रिजल्ट फंसा हुआ है। कोविड-19 महामारी के कारण विशेषज्ञ आयोग आने को तैयार नहीं हैं और इसी वजह से रिजल्ट में देरी हो रही है। हालांकि, आयोग सीमित संसाधनों के बीच जल्द ही रिजल्ट देने की तैयारी कर रहा है। पीसीएस के 988 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा अक्तूबर 2018 में आयोजित की गई थी। आयोग ने पांच माह बाद 30 मार्च 2019 को प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया था। इसमें मुख्य परीक्षा के लिए 19096 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा अक्तूबर 2019 में आयोजित की गई थी।

आयोग की ओर से अप्रैल 2020 में मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तैयारी थी, लेकिन मार्च में ही लॉकडाउन हो गया और लोग भी बंद हो गया 20 अप्रैल से आयोग पुनः खुला लेकिन, कोविड-19 की महामारी के मद्देनजर विशेषज्ञों ने आयोग में आने से इनकार दिया। पीसीएस परीक्षा के विशेषज्ञों में ज्यादातर सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं और कोविड-19 के कारण अब भी आने को तैयार नहीं हैं। हालांकि, कुछ विशेषज्ञों ने आयोग में जाना-जाना शुरू कर दिया है और सीमित संसाधनों के बीच रिजल्ट तैयार करने का काम अंतिम दौर में है। आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि विशेषज्ञों की कम संख्या के बावजूद रिजल्ट जल्द से जल्द तैयार करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।




 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment