Searching...
Thursday, June 25, 2020

असिस्टेंट प्रोफेसर : समाजशास्त्र के 273 पदों के नतीजे आयोग ने किए घोषित

असिस्टेंट प्रोफेसर : समाजशास्त्र के 273 पदों के नतीजे आयोग ने किए घोषित।


उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने गुरुवार को असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र का परिणाम घोषित कर दिया। प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में रिक्त इस विषय के 273 पदों के लिए चयन किया गया है। 273 में 167 पद सामान्य के लिए थे, इनमें 42 पद महिलाओं के लिए थे। ओबीसी के 63 में से 22 पद महिलाओं के लिए थे तो एससी के 43 में से 11 पद महिलाओं के लिए थे। इन पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों में से 1410 को इंटरव्यू के लिए सफल किया गया था। इनका इंटरव्यू 13 नवंबर 2019 से आठ फरवरी 2020 तक चला था।




 इसबीच इंटरव्यू में न बुलाए जाने से असंतुष्ट चार अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। हाईकोर्ट ने इन चारों को इंटरव्यू में शामिल कर के बाद परिणाम घोषित करने के आदेश 17 जून को दिए थे। चारों अभ्यर्थियों का इंटरव्यू गुरुवार को कराया गया। सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर शामिल हुए अभ्यर्थियों समेत कुल 1278 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिए। इस भर्ती में सर्वाधिक 273 पद समाजशास्त्र में थे।


चार अभ्यर्थियों का इंटरव्यू कराने के बाद घोषित किया गया।

 परिणाम भर्ती के विज्ञापन संख्या 47 में इसी विषय में हैं सर्वाधिक पद।


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment