Searching...
Thursday, June 18, 2020

असिस्टेंट प्रोफेसर : समाजशास्त्र के रिजल्ट का रास्ता साफ, हाईकोर्ट से राहत के बाद रिजल्ट के लिए आयोग पहुंचे अभ्यर्थी

असिस्टेंट प्रोफेसर : समाजशास्त्र के रिजल्ट का रास्ता साफ, हाईकोर्ट से राहत के बाद रिजल्ट के लिए आयोग पहुंचे अभ्यर्थी।


प्रयागराज : प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 47 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र के पदों पर भर्ती के लिए रिजल्ट जारी करने का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट ने याची अभ्यर्थियों को इंटरव्यू कराकर निर्धारित समय में परिणाम घोषित करने का आदेश दिया है। इस मसले पर समाजशास्त्र के अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार को उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में जाकर ज्ञापन दिया और भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। आयोग के अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि जल्द याचिकाकर्ताओं का इंटरव्यू कराकर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र के 273 पदों पर भर्ती होनी है।




इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर चुका है और 28 फरवरी को इंटरव्यू भी करा चुका है, लेकिन इस बीच परिणाम से असंतुष्ट कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में याचिका दाखिल कर दी थी।न्यायालय ने आदेश दिया है कि याची अभ्यर्थियों का इंटरव्यू कराकर अंतिम चयन परिणाम शीघ्र घोषित कर दिया जाए। आदेश आने के बाद साक्षात्कार दे चुके अभ्यर्थी आयोग में लगातार प्रतिवेदन दे रहे हैं कि याची अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कराकर रिजल्ट जल्द घोषित कर दिया जाए। जब आयोग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया तो अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार को धरना-प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। आयोग के अध्यक्ष प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा का कहना है कि एक-दो दिन में हाईकोर्ट के आदेश की सर्टिफाइड कॉपी मिल जाएगी और कोर्ट ने जो समय निर्धारित किया है, उससे पहले ही इंटरव्यू कराकर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।



 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment