Searching...
Wednesday, June 17, 2020

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग : असिस्टेंट प्रोफेसर की काउंसिलिंग आज से, 25 जून को जारी किया जाएगा नियुक्ति पत्र

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग : असिस्टेंट प्रोफेसर की काउंसिलिंग आज से, 25 जून को जारी किया जाएगा नियुक्ति पत्र।

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से हिन्दी और राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयनित 287 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग का कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया गया। शिक्षा निदेशालय बगैर किसी देरी के इनकी काउंसिलिंग 18 जून से शुरू कर रहा है। सबकुछ सही रहा तो इन दोनों विषयों के चयनितों को 25 जून को कॉलेज आवंटित कर नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा।




उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. वंदना शर्मा ने बताया कि दोनों विषयों के चयनित अभ्यर्थियों से 18 से 22 जून तक कॉलेजों का विकल्प लिया जाएगा की किस कॉलेज में अपनी तैनाती चाहते हैं। 23 एवं 24 जून को इनके द्वारा दिए गए विकल्प के बाद तैयार डाटा को प्रोसेस किया जाएगा। 25 जून को काउंसिलिंग का परिणाम जारी करते हुए कॉलेज आवंटित कर नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद यह अभ्यर्थी संबंधित कॉलेज में जाकर कार्यभार ग्रहण कर सकेंगे। निदेशक डॉ.शर्मा ने बताया कि काउंसिलिंग के संबंध में विस्तृत निर्देश ऑनलाइन काउंसलिंग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। बता दें कि आयोग ने विज्ञापन संख्या 47 के तहत प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में रिक्त हिन्दी के असिस्टेंट प्रोफेसर 166 तथा राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर के 121 पदों के लिए चयन किया है। चयनितों की काउंसिलिंग मार्च में ही होनी थी लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए हुए लॉकडाउन के कारण काउंसिलिंग रोक दी गई थी। 20 अप्रैल से उच्च शिक्षा निदेशालय खुला तो निदेशक डॉ.शर्मा ने दोनों विषयों का डाटा फीड कराया लेकिन इसबीच ट्राई ने मोबाइल ओटीपी को लेकर कुछ नए निर्देश जारी कर दिए थे।


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment