Searching...
Thursday, June 25, 2020

उच्च शिक्षा : 277 असिस्टेंट प्रोफेसर को प्लेसमेंट लेटर जारी

उच्च शिक्षा : 277 असिस्टेंट प्रोफेसर को प्लेसमेंट लेटर जारी।


प्रयागराज : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से हिन्दी और राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग पूरी कर गुरुवार को परिणाम घोषित कर दिया गया। उच्च शिक्षा निदेशालय ने इन दोनों विषयों के अभ्यर्थियों का प्लेसमेंट लेटर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थियों को इसे डाउनलोड करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है।





इस बीच उच्च शिक्षा निदेशालय वेबसाइट से प्लेसमेंट लेटर की अपनी कॉपी, कॉलेज प्रबंधन और क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी दफ्तर की कॉपी को डाउनलोड करेगा। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से भेजे गए अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र के साथ कॉलेज प्रबंधन का प्लेसमेंट लेटर संलग्न करते हुए सभी कॉलेजों को डाक या विशेष वाहक के जरिए भेजा जाएगा। इसके आधार पर कॉलेज अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करते हुए उन्हें कार्यभार ग्रहण करेंगे। असिस्टेंट प्रोफेसर का नियोक्ता कॉलेज होता है, इसलिए नियुक्ति पत्र वही जारी करता है। उच्च शिक्षा निदेशालय के अपर निदेशक डॉ.संजय सिंह ने बताया कि हिन्दी के 166 और राजनीति विज्ञान के 121 असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन होना था। इन 287 में से 277 का प्लेसमेंट करते हुए प्लेसमेंट लेटर जारी किया गया है। शेष 10 में से एक अभ्यर्थी काउसिलिंग में अनुस्थित रहा जबकि हिन्दी की महिला अभ्यर्थियों को ओपेन कैटेगरी में सफल किए जाने के कारण नौ पदों पर प्लेसमेंट नहीं हो सका। ओपेन कैटेगरी में सफल हुईं अपर रैंक की महिला अभ्यर्थियों ने को-एड कॉलेज में प्लेसमेंट ले लिया। लिहाजा महिला कॉलेज के नौ पदों पर प्लेसमेंट नहीं हो सका। डॉ. सिंह ने बताया कि निदेशालय से प्लेसमेंट लेटर की प्रति जल्द से जल्द कॉलेजों को भेज दी जाएगी। बता दें कि विज्ञापन संख्या 47 के तहत चयनित इन दोनों विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर की काउंसिलिंगमार्च में होनी थी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने मार्च में काउसिलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ भी कर दी थी लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए हुए लॉकडाउन की वजह से काउंसिलिंग नहीं हो सकी। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. वंदना शर्मा की पहल पर 18 जून से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई थी।


महिला अभ्यर्थियों के ओपेन कैटेगरी में सफल होने से हिन्दी के नौ पदों पर नहीं हुआ प्लेसमेंट

 एक अभ्यर्थी काउंसिलिंग में नहीं हुआ शामिल, कॉलेजों की ओर से जारी किया जाएगा नियुक्ति पत्र


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment