Searching...
Tuesday, June 16, 2020

रेलवे में 35,200 पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू, परीक्षा की तैयारी, 1.60 करोड़ अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन

रेलवे में 35,200 पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू, परीक्षा की तैयारी, 1.60 करोड़ अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन।


रेलवे में 35,200 पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू, परीक्षा की तैयारी, 1.60 करोड़ अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन।

नई दिल्ली : करोना वायरस महामारी के चलते रेलवे में कई स्तरों पर थम गई भर्ती प्रक्रिया जल्दी ही चालू हो जाएगी। इस राह में सबसे बड़ी चुनौती लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन करना है। हालांकि, परीक्षा कराने के लिए केंद्रों को चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है।



भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा, 'कोविड-19 महामारी की स्थिति सुधार आने के साथ ही हम भर्ती प्रक्रिया में आगे बढ़ेंगे। भारतीय रेलवे में 35,200 पद नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के हैं, जिनके लिए कुल 1.60 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन यादव ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे आवेदनों की जांच करना ही अपने आप में बड़ा काम था, जो पूरा कर लिया गया है। स्क्रूटनी का सारा काम कंप्यूटर आधारित था। तीन वर्षों में पूरी होने वाली ऐसी भर्तियों की मैराथन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

महामारी की स्थिति में सुधार के साथ ही आगे बढ़ेगा रेलवे बोर्ड, डेढ़ करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों की परीक्षा कराना बड़ी चुनौती


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment