Searching...
Tuesday, June 9, 2020

पूर्वोत्तर रेलवे में सहायक लोको पायलट भर्ती में बड़ी चूक, पद 865, भर्ती कर लिए 1681 अभ्यर्थी

पूर्वोत्तर रेलवे में सहायक लोको पायलट भर्ती में बड़ी चूक, पद 865, भर्ती कर लिए 1681 अभ्यर्थी।




पूर्वोत्तर रेलवे में सहायक लोको पायलट भर्ती में बड़ी चूक, पद 865, भर्ती कर लिए 1681 अभ्यर्थी।


पद 865, भर्ती कर लिए 1681 अभ्यर्थी

गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे में सहायक लोको पायलट की भर्ती में बड़ी चूक सामने आई है। कुल पद 865 थे जबकि भर्ती 1681 अभ्यर्थियों की कर ली गई। इन अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित होने के बाद मेडिकल जांच भी हो गई। नियुक्ति पत्र जारी करते समय मामला पकड़ में आया। हालांकि, यह चूक बेरोजगारों के हित में है क्योंकि उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दूसरे जोन में समायोजित कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। ऐसे में 816 और नौजवानों को रोजगार मिल जाएगा। उधर, रेल प्रशासन ने मामले की जांच भी शुरू करा दी है। वर्ष 2018 में रेलवे भर्ती बोर्ड, गोरखपुर की ओर से पूर्वोत्तर रेलवे के लिए 1681 सहायक लोको पायलट की भर्ती के लिए लिए वैकेंसी निकाली गई। तीन स्तर पर परीक्षा हुई। मेडिकल और दस्तावेज की जांच करने के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई।



 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment