Searching...
Sunday, June 28, 2020

UPPSC : आयोग के नए कैलेंडर की परीक्षाओं पर भी संकट, एपीओ मेंस टालने के लिए अभ्यर्थियों ने दिया ज्ञापन

UPPSC : आयोग के नए कैलेंडर की परीक्षाओं पर भी संकट, एपीओ मेंस टालने के लिए अभ्यर्थियों ने दिया ज्ञापन।


प्रयागराज : यूपीपीएससी के नए परीक्षा कैलेंडर पर भी संकट मंडराता नजर आ रहा है। सरकार की ओर से जुलाई में परीक्षाओं के आयोजन पर रोक लगा दी गई है। वहीं, सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) 2018 की मुख्य परीक्षा 17 जुलाई को प्रस्तावित है। हालांकि, मुख्य परीक्षा महज 260 अभ्यर्थियों को ही शामिल होना है लेकिन अभ्यर्थी कोविड-19 के मद्देनजर परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं और उन्होंने आयोग में ज्ञापन भी दिया है। कोविड-19 के कारण आयोग सात बड़ी परीक्षाएं स्थगित कर चुका है और इसी वजह से आयोग को संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी करना पड़ा, जिसमें सबसे पहले 17 जुलाई को एपीओ-2018 की मुख्य परीक्षा प्रस्तावित की गई है। न्यायिक संघर्ष मोर्चा की ओर से आयोग में ज्ञापन देकर कहा गया है कि मुख्य परीक्षा का सेंटर लखनऊ में बनाया गया है।







दूसरे जिलों के अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए लखनऊ जाना पड़ेगा, जबकि कोविड-19 महामारी का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में शामिल हो पाना मुश्किल होगा और उनके स्वास्थ्य पर भी संकट मंडराता रहेगा। अभ्यर्थियों ने आयोग के अध्यक्ष से मांग की है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए मुख्य परीक्षा को कुछ दिनों के लिए टाल दिया जाए। एमपी के 17 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 16 फरवरी को प्रयागराज से लखनऊ के 15 केंद्रों में आयोजित की गई थी, जिसमें 18782 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग ने 11 मई को प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया, जिसमें मुख्य परीक्षा के लिए 260 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया। पहले 16 मई को मुख्य परीक्षा प्रस्तावित थी लेकिन रिजल्ट समय से जारी न हो पाने और लॉक डाउन होने के कारण आयोग को परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। आयोग की ओर से जारी किए गए नए कैलेंडर में एमपी मुख्य परीक्षा 17 जुलाई को प्रस्तावित की गई है, जिस पर अब संकट मंडरा रहा है।


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment