Searching...
Tuesday, June 23, 2020

एसएससी की परीक्षा का बदलेगा स्वरूप, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सतर्कता का निर्णय



एसएससी की परीक्षा का बदलेगा स्वरूप, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सतर्कता का निर्णय 


 प्रयागराज : कोरोना संक्रमण से अभ्यर्थियों को बचाने के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने विशेष सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है। एसएससी की परीक्षाओं का दौर अगस्त से शुरू होगा। परीक्षा में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ जुटेगी। मैनुअल हाजिरी, एक स्थान पर भीड़ एकत्र होने से रोकने व मास्क लगाने की अनिवार्यता पर विचार किया जा रहा है। एसएससी की ओर से जल्दी ही परीक्षा के नये नियम घोषित कर दिए जाएंगे।


लॉकडाउन में एसएससी की आधा दर्जन परीक्षाएं स्थगित हो गई थीं। अनलॉक घोषित होने पर उन परीक्षाओं को कराने की तैयारी चल रही है। परीक्षा की शुरुआत 17 अगस्त से होगी। कंबाइंड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल परीक्षा 2019 टियर-1 की रुकी परीक्षा 17 से 21 अगस्त व 24 से 27 अगस्त तक आयोजित होगी। 


इसके बाद एक से चार सितंबर तक जेई 2019 पेपर-1, सात से नौ सितंबर तक सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा 2020, 10 से 12 सितंबर तक स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी परीक्षा 2019, 29 सितंबर से एक अक्टूबर व पांच अक्टूबर तक दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और सीएपीएफएस परीक्षा 2020 पेपर-1, छह अक्टूबर को जूनियर हंिदूी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हंिदूी ट्रांसलेटर और हंिदूी प्राध्यापक परीक्षा 2020 पेपर-1, 14 से 17 अक्टूबर तक कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2019 टियर-2 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। ।


अभ्यर्थियों की बॉयोमीटिक हाजिरी से संक्रमण फैलने का खतरा है, जिसकी जगह मैनुअल हाजिरी की तैयारी है। अभ्यर्थियों को दो गज की दूरी पर बैठाया जाएगा। मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

0 comments:

Post a Comment