Searching...
Wednesday, June 24, 2020

जेईई मेन, नीट और सीटेट परीक्षा की तारीख में बदलाव सम्भव

जेईई मेन, नीट और सीटेट परीक्षा की तारीख में बदलाव सम्भव।


नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते संक्रमण तथा छात्र और अभिभावकों की मांग के चलते जेईई मेन, नीट और सीटेट परीक्षा की तारीख फिर बढ़ने की संभावना है। वहीं, सीबीएसई बोर्ड के बचे 29 पेपर की एक जुलाई से 15 जुलाई तक होने वाली परीक्षा पर बृहस्पतिवार को सरकार और बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब देगा। इसके आधार पर फैसला होगा कि जुलाई में परीक्षा होगी, तारीख बढ़ेगी या फिर मूल्यांकन आधारित से रिजल्ट जारी होगा बोर्ड परीक्षा को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय के बीच बैठक हुई है।





इसमें परीक्षा की बजाय मूल्यांकन से रिजल्ट तैयार करने पर सहमति बनी है। सुप्रीम कोर्ट में इस बारे में सीलबंद रिपोर्ट पेश होगी। जेईई मेन, नीट और सीटेट पर भी बैठक हुई है। इसमें सीबीएसई, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारी भी शामिल थे। अधिकारियों ने कहा कि इन परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित करना संभव नहीं है।



 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment