Searching...
Thursday, June 25, 2020

रिजल्ट : पांच विषयों के 27 प्रवक्ताओं के परिणाम घोषित

रिजल्ट : पांच विषयों के 27 प्रवक्ताओं के परिणाम घोषित।

प्रयागराज : लोक सेवा आयोग ने राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पांच विषयों के 27 पदों पर चयन के लिए हुए इंटरव्यू का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। प्रवक्ता जीव विज्ञान, वाणिज्य, गणित, भूगोल और समाजशास्त्र का परिणाम घोषित किया गया है।





आयोग के उप सचिव ओम प्रकाश की ओर से जारी परिणाम के मुताबिक प्रवक्ता जीव विज्ञान के सात पदों के लिए 23 जून को इंटरव्यू हुआ था। इसके लिए प्रीति माला, स्वस्ती श्रीवास्तव, अनीता राज, चा अग्रवाल, स्मिता मिश्रा, रीता तिवारी और डिंपल कुमारी को चुना गया है। प्रवक्ता वाणिज्य के पांच पदों के लिए जितेंद्र यादव, शेख मो.अफसर, विमलेश वर्मा, सच्चिदानंद ह और रमेश कुमार को चुना गया है। प्रवक्ता गणित के नौ पदों के लिए प्रतिभा भदौरिया, प्रिन्सी सिंह, शालिनी शर्मा, स्वेता कुमारी, आफरीन अख्तर. विभा सिंह, दीपिका चयनित हुई हैं। प्रवक्ता भूगोल के पांच पदों के लिए संगीत पाठक, भगवान दास पाल, रोहित सिंह, कन्हैया प्रसाद और मनीष कुमार तो प्रवक्ता समाजशास्त्र के एक पद के लिए रजनीश सिंह चुने गए हैं। उधर, आयोग ने भूगर्भ जल विभाग में जल विज्ञानी (भूगर्भ विज्ञान) के 14 पदों के लिए हुए इंटरव्यू का परिणाम भी गुरुवार को घोषित किया। इसके लिए इंटरव्यू 19 और 20 जून को हुआ था। उप सचिव लखन लाल शिवहरे की ओर से जारी परिणाम के मुताबिक श्रेष्ठ सूची में पहले स्थान पर पीयूष पांडेय, दूसरे पर विश्वजीत सिंह और तीसरे पर रविशंकर पटेल का नाम है।















 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment