Searching...
Monday, June 15, 2020

पेपर लीक के आरोपी ने किया समर्पण, एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का मामला

पेपर लीक के आरोपी ने किया समर्पण, एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का मामला।


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले के आरोपी विनोद एलटी कुमार शर्मा ने सोमवार को विशेष  न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम तृतीय पुष्कर उपाध्याय की अदालत में समर्पण कर दिया। आरोपी ने अधिवक्ता परीक्षा ममता अनुज यादव और विपिन शर्मा के जरिए कोर्ट में दिए गए आवेदन में कहा कि उसे चोलापुर थाने की पुलिस पेपर लीक मामले में तलाश कर रही है।




चंदौली के मुगलसराय क्षेत्र स्थित उसके घर पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है। ऐसे में उसे न्यायिक अभिरक्षा में ले लिया जाए। अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया और जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए 18 जून की तिथि नियत कर दी। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के पेपर लीक मामले का खुलासा एसटीएफ ने पिछले साल किया था। प्रकरण को लेकर एसटीएफ लखनऊ के निरीक्षक ने नौ लोगों के खिलाफ 28 मई 2019 को चोलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। अब तक कोलकाता निवासी प्रिटिंग प्रेस मालिक कौशिक कुमार समेत छह को पकड़ा जा चुका है।


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment