Searching...
Thursday, June 11, 2020

ACF - RFO मेंस 2019 के लिए आवेदन शुरू, 22 जून तक अभ्यर्थी जमा कर सकेंगे आवेदन पत्र

ACF - RFO मेंस 2019 के लिए आवेदन शुरू, 22 जून तक अभ्यर्थी जमा कर सकेंगे आवेदन पत्र।


लोक सेवा आयोग ने एसीएफ एवं आर्मी 2019 मेंस के लिए सफल अभ्यर्थियों के आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसीएफ एवं आरएफओ 2019 का प्री 15 दिसंबर 2019 को पीसीएस 2019 प्री के साथ हुआ था। दोनों भर्तियों का परिणाम 17 फरवरी को घोषित किया गया था। एसीएफ एवं आर्मी मेंस के लिए 838 अभ्यर्थी सफल किए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र ने सफल अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन फार्म में जरूरी सूचना भर दें।











 मुख्य परीक्षा के लिए शुल्क 18 जून तक जमा किए जाएंगे। इसके बाद 22 जून तक फॉर्म जमा करना होगा। इस दौरान कोई गलती सामने आने पर सुधार का एक मौका भी मिलेगा। ऑनलाइन भरे फार्म डाउनलोड कर उसकी कॉपी सभी संलग्नकों के साथ 29 जून को शाम पांच बजे तक आयोग में पंजीकृत डाक से या खुद भेजनी होगी। आयोग के नए परीक्षा कैलेंडर में एसीएफ एवं आरएफओ 2019 की मुख्य परीक्षा 19 सितंबर से प्रस्तावित है।


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment