Searching...
Tuesday, June 23, 2020

टीजीटी : काउंसिलिंग के तीन महीने बाद भी परिणाम नहीं, निदेशालय की देरी से बढ़ रहा तनाव

टीजीटी : काउंसिलिंग के तीन महीने बाद भी परिणाम नहीं, निदेशालय की देरी से बढ़ रहा तनाव।

प्रयागराज। उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से 2013 में घोषित टीजीटी के पदों के लिए कोर्ट के आदेश पर अवशेष पैनल के अभ्यर्थियों की 18 से 22 फरवरी 2020 के बीच काउंसलिंग कराई गई थी।







काउंसलिंग के तीन महीने बाद भी चयनितों की सूची जारी करने के साथ नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया। काउंसलिंग के समय अभ्यर्थियों को निदेशालय की ओर से बताया गया था कि 22 फरवरी को ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। काउंसलिंग के तीन महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी निदेशालय की ओर से परिणाम जारी नहीं किया। अभ्यर्थी लगातार निदेशालय का चक्कर लगा रहे हैं।


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment