Searching...
Thursday, September 3, 2020

केंद्र की तरह UP में भी सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए एक एजेंसी का गठन किया जाए- सीएम योगी

केंद्र की तरह UP में भी सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए एक एजेंसी का गठन किया जाए- सीएम योगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र सरकार की भांति राज्य में भी सभी भर्ती परीक्षाओं के संचालन के लिए एक एजेंसी का गठन करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को यहां अनलॉक स्थिति की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के विभागों और उपक्रमों में भर्ती परीक्षाएं नियमित एवं समयबद्ध ढंग से होनी चाहिए।


समय से दफ्तर पहुंचें👇🏻
सीएम ने कहा कि सरकारी कार्यालयों को समयबद्ध ढंग से ई-आफिस प्रणाली से जोड़ा जाए। विभागीय मुख्यालय सहित अधीनस्थ कार्यालयों में पत्रावलियां 7 दिन से अधिक लंबित न रहें। किसी पटल पर तीन दिन से अधिक पत्रावली लम्बित रहने पर सभी संबंधित स्तरों पर जवाबदेही तय की जाए। सरकारी कार्यालयों में कर्मियों की समय से एवं नियमित उपस्थिति सुनिश्चित हो। वरिष्ठ अधिकारी कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करें।



यूपी में वर्तमान भर्ती एजेंसियां👇🏻
-उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग प्रयागराज
-उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समूह 'ग' व 'घ' यानी जेई, क्लर्क से लेकर चपरासी तक का चयन करता है।
-माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड व प्रवक्ता की भर्ती करता है।
-बेसिक शिक्षा विभाग अलग से भर्ती आयोजित करता है। इसका परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज में बैठता है।
-उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग सहायता प्राप्त डिग्री कालेजों में भर्ती करता है।
-उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड पुलिस में सिपाही से लेकर सब-इंस्पेक्टर तक की भर्ती करता है।
-प्रावधिक शिक्षा निदेशालय कानपुर पालिटेक्निक में शिक्षकों की भर्ती करता है।
-व्यावसायिक शिक्षा निदेशालय आईटीआई में शिक्षकों की भर्ती करता है।


 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment