Searching...
Monday, September 7, 2020

नई शिक्षक भर्ती शुरू करने को चयन बोर्ड का किया घेराव

4:33:00 PM

नई शिक्षक भर्ती शुरू करने को चयन बोर्ड का किया घेराव

सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक एवं प्रवक्ता भर्ती शीघ्र शुरू करने समेत अन्य मांगों को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का घेराव किया। प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में उप सचिव नवल किशोर ने कहा कि उनका मांग पत्र चयन बोर्ड की अगली बैठक में रखा जाएगा और उसमें लिए गए निर्णय के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी। छात्रों की मांग है कि नया विज्ञापन जल्द जारी हो, टीजीटी 2016 जीव विज्ञान की लिखित परीक्षा की तारीख घोषित हो, नये विज्ञापन में टीजीटी जीव विज्ञान की स्थिति स्पष्ट हो, जीव विज्ञान 2011 और शारीरिक शिक्षा का संशोधित रिजल्ट घोषित हो, नये विज्ञापन में तदर्थ शिक्षकों के रिक्त पदों में ही उनको भारांक दिया जाए न कि मूल विज्ञापन में आदि शामिल है। प्रतियोगी मोर्चा के संयोजक विक्की खान ने कहा कि उनकी मांगें नहीं मानता तो चयन बोर्ड में क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह, आनन्द, हरी शंकर, भोला, शिव, जितेंद्र, पंकज, कुलदीप यादव, उदय सिंह, निरंकारी, झल्लू सोनकर आदि रहे।

0 comments:

Post a Comment