Searching...
Tuesday, January 6, 2026

CUET UG 2026 के लिए आवेदन हो चुके शुरू, जान लें अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी

CUET UG 2026 : सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन शुरू, अधिकतम 5 विषयों में दे सकेंगे परीक्षा


CUET UG 2026 : सीयूईटी यूजी 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खुल गई है. इस बार अधिकतम 5 विषयों की परीक्षा दी जा सकेगी. फॉर्म भरने और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है.

CUET UG 2026 : बैचलर प्रोग्राम में एडमिशन लेने के इच्छुक 12वीं के स्टूडेंट्स लिए जरूरी अपडेट है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2026 के लिए आवेदन शुरू कर दिया है. इस प्रवेश परीक्षा के स्कोर से दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया, बीएचयू, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी समेत देश के 300 से अधिक यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलेगा.

सीयूईटी यूजी 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन तीन जनवरी 2026 को शुरू हो गया है. फॉर्म भरने और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है. फॉर्म में करेक्शन की विंडो दो फरवरी तक खुली रहेगी. एनटीए ने बताया है कि परीक्षा 11 से 31 मई के बीच आयोजित की जाएगी. डिटेल शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा.

अप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी- 3 सब्जेक्ट तक 1000 रुपये, एडमिशनल सब्जेक्ट 400 रुपये
ओबीसी-NCL/EWS-3 सब्जेक्ट तक 900 रुपये, एडमिशनल सब्जेक्ट 375 रुपये
SC/ST/PwD/PwBD/थर्ड जेंडर-तीन सब्जेक्ट तक 800 रुपये, एडिशनल सब्जेक्ट के 350 रुपये



CUET UG 2026 के लिए आवेदन हो चुके शुरू, जान लें अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी

CUET UG 2026 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट पर चल रहा है। इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जनवरी 2026 है।

CUET UG 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट शुरू हो चुकी है। जो इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जनवरी 2026 है, इच्छुक इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। लेकिन क्या आप CUET UG 2026 के लिए आवेदन करने की एलिजिबिलिटी जानते हैं। अगर नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए हम यही जानेंगे। 


आवेदन करने की एलिजिबिलिटी?
नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करने की एलिजिबिलिटी को समझ सकते हैं। 

CUET (UG) - 2026 के लिए आवेदन करने हेतु कोई एज लिमिट नहीं है। 

जिन उम्मीदवारों ने क्लास 12 / समकक्ष परीक्षा पास कर ली है या जो 2026 में परीक्षा दे रहे हैं, वे CUET (UG) - 2026 परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

हालांकि, उम्मीदवारों को उस यूनिवर्सिटी / संस्थान / संगठन के उम्र के मानदंडों (यदि कोई हो) को पूरा करना होगा जिसमें वे एडमिशन लेना चाहते हैं।


कैसे करें आवेदन 

नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं।

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 

इसके बाद उम्मीदवार पहले खुद को रजिस्टर करें। 

अब रजिस्ट्रेशन होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें। 

इसके बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म को सबमिट कर दें। 

फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें। 

इसके बाद आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन करने के लिए सीधा लिंक


परीक्षा तिथि? 
CUET UG 2026 को 11 से 31 मई 2026 के बीच आयोजित किया जाएगा। परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। 

यह परीक्षा 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित होगी। इनमें- अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल है।


0 comments:

Post a Comment