Searching...
Friday, January 9, 2026

DIET Senior Lecturer vs BSA : तीन साल बाद वरिष्ठ प्रवक्ता डायट के 126 पदों पर भर्ती, बीएसए के समकक्ष है वरिष्ठ प्रवक्ता का पद

तीन साल बाद वरिष्ठ प्रवक्ता डायट के 126 पदों पर भर्ती, बीएसए के समकक्ष है वरिष्ठ प्रवक्ता का पद


प्रयागराज । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में वरिष्ठ प्रवक्ता के 126 पदों पर भर्ती तीन साल बाद भर्ती आने वाली है। शिक्षा निदेशालय की ओर से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भर्ती का अधियाचन भेजा जा चुका है। उम्मीद है कि पीसीएस 2026 के विज्ञापन में इन पदों को भी शामिल कर लिया जाएगा। लोक सेवा आयोग इसी महीने पीसीएस 2026 का विज्ञापन जारी करने की तैयारी में है।


इससे पहले पीसीएस 2022 में वरिष्ठ प्रवक्ता डायट के 18 पदों पर भर्ती हुई थी। उसके बाद से तीन साल से भर्ती नहीं आई है। चूंकि यह पद बेसिक शिक्षा अधिकारी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक और प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज के समकक्ष होता है इसलिए इसे लेकर अभ्यर्थियों को खासा इंतजार रहता है। एससीईआरटी के अधीन डायटों में वरिष्ठ प्रवक्ता के सीधी भर्ती के 210 पद हैं जिनमें से आधे से अधिक खाली चल रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment