Searching...
Friday, January 9, 2026

SSC Exam Calendar 2026: एसएससी परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

SSC Exam Calendar 2026: एसएससी परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

एसएससी ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, मई 2026 से शुरू होगी परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 2026-27 का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया गया है। एसएससी की यह परीक्षाएं मई 2026 से शुरू होगी और जनवरी से लेकर मार्च, 2027 तक 


नई दिल्ली: एसएससी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक अहम खबर है। दरअसल कर्मचारी चयन आयोग ने (SSC Exam Calendar 2026-27) जारी कर दिया गया है। एसएससी ने एग्जाम कैलेंडर में 2026 से लेकर 2027 तक की परीक्षाओं और ऑनलाइन आवेदन करने संबंधित विवरण को प्रस्तुत किया गया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी एसएससी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें हैं। अब वे एसएससी की ओर से जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार अपनी तैयारी के लिए एक सुनियोजित रणनीति बना सकेंगे।

एसएससी की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक यह परीक्षाएं मई, 2026 से शुरू हो जाएंगी। इसके साथ ही एसएससी की परीक्षा मार्च-अप्रैल, 2027 तक आयोजित कराई जाएगी।


परीक्षा का नामटीयर/फेजनोटिफिकेशन की तिथि आवेदन करने की अंतिम तिथि परीक्षा
जेएसए और एलडीसीपेपर-1 (सीबीएसई16 मार्च, 2026 07 अप्रैल, 2026

मई, 2026

एसएसए/यूडीसीपेपर-1 (सीबीएसई16 मार्च, 202607 अप्रैल, 2026मई, 2026
एओसओ पेपर-1 (सीबीएसई16 मार्च, 202607 अप्रैल, 2026मई, 2026
सीजीएल टियर-1 (सीबीएसई)मार्च, 2026अप्रैल, 2026मई-जून, 2026
जूनियर इंजीनियर (सीविल मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) परीक्षाटियर-1 (सीबीएसई)मार्च, 2026अप्रैल, 2026मई-जून, 2026
सीएचएसएल टियर-1 (सीबीएसई)मार्च, 2026मई, 2026जुलाई-सितंबर, 2026
स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी और डी परीक्षासीबीएसईअप्रैल, 2026मई, 2026अगस्त-सितंबर, 2026
कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षापेपर-1 (सीबीएसई)अप्रैल, 2026मई, 2026अगस्त-सितंबर, 2026
एमटीएससीबीएसईजून, 2026जुलाई, 2026सितंबर-नवंबर, 2026
दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर भर्तीपेपर-1 (सीबीएसई)मई, 2026जून-2026अक्टूबर-नवंबर, 2026
कॉन्स्टेबल जीडीसीबीएसईसितंबर, 2026अक्टूबर, 2026जनवरी-मार्च, 2027
         
 कैसे कर सकते हैं आवेदन 
जो उम्मीदवार एसएससी की इन परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं। उन्हें एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। भर्ती से संबंधित अधिसूचना के लिए समय-समय पर एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट अवश्य विजिट करते रहें। 

कौन कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
एसएससी की ओर से जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार यह परीक्षाएं कक्षा 10वीं, 12वीं और स्नातक पास छात्रों के लिए जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। 

0 comments:

Post a Comment