प्रवक्ता हिंदी और टीजीटी हिंदी के लिए साक्षात्कार 10 नवम्बर से होंगे शुरू।
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से प्रवक्ता हिंदी और टीजीटी हिंदी के साक्षात्कार 6 से 16 नवंबर के बीच होंगे। चयन बोर्ड की बैठक के बाद जारी पत्र में कहा गया कि हिंदी प्रवक्ता का साक्षात्कार छह से 10 नवंबर और टीजीटी हिंदी का साक्षात्कार 10 से 16 नवंबर के बीच आयोजित होगा।
उप सचिव नवल किशोर ने बताया कि एक एवं दो फरवरी 2019 तथा आठ एवं नौ मार्च 2019 को हुई प्रवक्ता एवं ने घोषित टीजीटी हिंदी की परीक्षा के परिणाम 25 की अक्तूबर 2019 में 26 नवंबर 2019 तथ्यों को घोषित किए गए थे अब इनके साक्षात्कार दो पालियों में होंगे। पहली पाली के लिए अभ्यर्थियों को नौ बजे से और दूसरी पाली के लिए एक बजे से चयन बोर्ड कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा। पहली पाली के अभ्यर्थी अधिकतम 12 बजे और दूसरी पाली के अभ्यर्थी अधिकतम चार बजे तक रिपोर्ट कर सकते हैं। साक्षात्कार में शामिल होने के लिए कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
2016 टीजीटी-पीजीटी भर्ती:- चयन बोर्ड में प्रवक्ता हिंदी का साक्षात्कार छह नवंबर से
प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अब हंिदूी विषय का साक्षात्कार शुरू कर रहा है। 2016 प्रवक्ता (पीजीटी) पद के लिए इंटरव्यू छह नवंबर से होगा, जबकि 2016 का ही प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) पद का साक्षात्कार 10 नवंबर से होगा। चयन बोर्ड ने वेबसाइट पर विस्तृत कार्यक्रम व लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है, जिसे दावेदार देख सकते हैं।
चयन बोर्ड इन दिनों वर्ष 2016 की लंबित भर्तियों को पूरा कर रहा है। 16 अक्टूबर से प्रवक्ता संस्कृत का साक्षात्कार शुरू हो रहा है, जो 22 अक्टूबर तक चलेगा। वहीं, 21 सितंबर से प्रवक्ता कला और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक संस्कृत व कला का इंटरव्यू चल रहा है जो 22 अक्टूबर को ही पूरा होगा। इसके बाद अगले माह से हंिदूी का साक्षात्कार होगा। प्रवक्ता का साक्षात्कार पांच दिन में 10 नवंबर को पूरा होगा, जबकि प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक का इंटरव्यू 16 दिसंबर तक चलेगा। उप सचिव ने बताया कि इन विषयों की लिखित परीक्षा का परिणाम 25 अक्टूबर व 26 नवंबर 2019 को घोषित हुआ था। इंटरव्यू हर दिन दो पालियों में होगा और सभी को कोविड-19 के निर्देशों का पालन करना होगा। मास्क लगाकर आने वालों को ही प्रवेश मिलेगा और शारीरिक दूरी का अनुपालन रहेगा।
’>>10 नवंबर से 16 दिसंबर तक प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक पद का इंटरव्यू
’>>आने वालों को ही प्रवेश मिलेगा और शारीरिक दूरी का अनुपालन रहेगा।
0 comments:
Post a Comment