Searching...
Saturday, October 31, 2020

उच्चतर शिक्षा सेवा चयन बोर्ड : चयनित अभ्यर्थी सात दिन के अन्दर कराएं सत्यापन

चयनित अभ्यर्थी सात दिन के अन्दर कराएं सत्यापन।

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर विज्ञापन संख्या 47 के अन्तर्गत विज्ञापित विविध विषयों के लिए औपबंधिक (प्रोविजनल) रूप से चयनित अभ्यर्थियों को सात दिन के अन्दर अपने अभिलेखों का सत्यापन कराकर आवंटित विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिये गए हैं।


आयोग की ओर से विज्ञापन संख्या 47 में विज्ञापित विषय संस्कृत, सैन्य विज्ञान, गणित, कृषि वनस्पति, भौतिक विज्ञान, उर्दू, वाणिज्य, मनोविज्ञान, दर्शन शास्त्र, कृषि अभियंत्रण, कृषि अर्थशास्त्र, पादप रोग, कीट विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राचीन इतिहास, कृषि सांख्यिकी, संगीत गायन, कृषि प्रसार, कृषि रसायन, उद्यानिकी, कृषि शस्य विज्ञान, प्राणी विज्ञान, रसायन विज्ञान, गृह विज्ञान, पशुपालन, दुग्ध विज्ञान, चित्रकला, अर्थशास्त्र भूगोल, शारीरिक शिक्षा, अंग्रेजी, इतिहास, हिन्दी एवं राजनीति विज्ञान में चयनित अभ्यर्थियों की ऑनलाइन आसन व्यवस्था की जा चुकी है। आयोग द्वारा घोषित परिणाम अभ्यर्थियों का चयन औपबंधिक रूप से किया गया है। इसलिए सात दिन के अन्दर चयनित अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि अपने अभिलेखों का सत्यापन कराकर औपबंधन समाप्त करायें और आवंटित महाविद्यालयों में कार्यभार करें।

0 comments:

Post a Comment