Searching...
Friday, October 23, 2020

105 आईटीआई की मान्यता खत्म

6:35:00 PM
लखनऊ। प्रदेश में मानक पूरे न करने पर 105 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) की मान्यता खत्म कर दी गई है। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के प्रशिक्षण महानिदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इनमें लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या और अंबेडकरनगर जिलों की भी 10 आईटीआई शामिल हैं। जो विद्यार्थी पहले से इनमें प्रशिक्षणले रहे हैं, उनका प्रशिक्षण जारी रहेगा। इसे पूरी कराने की जिम्मेदारी इन आईटीआई की ही होगी। आदेश में कहा गया है कि सत्र 2020 से इनकी संबद्धता खत्म की गई है। यानी, सत्र 2020 से इनमें प्रवेश नहीं लिए जा सकेंगे। ये आईटीआई 3 साल (वर्ष 2022 तक) के लिए डिबार किए गए हैं। इसके बाद ये आईटीआई संबद्धता के लिए पुनः आवेदन कर सकती हैं। बशर्ते, ये संस्थान उस समय निर्धारित मान्यता के मानकों को पूरा करते हों। 

मानक पूरे न करने पर कार्रवाई इनमें लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या और अंबेडकर नगर के भी 10 आईटीआई

0 comments:

Post a Comment