Searching...
Thursday, October 22, 2020

एपीएस भर्ती 2013 : परीक्षा की मांग को लेकर दिया धरना

एपीएस भर्ती 2013 : परीक्षा की मांग को लेकर दिया धरना


अपर निजी सचिव उत्तर प्रदेश सचिवालय परीक्षा (एपीएस परीक्षा-2013) का विज्ञापन 2013 में निकला, मेंस, शार्ट हैंड की परीक्षा भी अभ्यर्थियों ने दी लेकिन सात साल बाद भी अंतिम कम्पयूटर ज्ञान परीक्षा न होने की वजह रिजल्ट घोषित नहीं हो सका है और अभ्यर्थी बार-बार लोक सेवा आयोग का दरवाजा खटखटाने को मजूबर है।


बुधवार को लगभग 50 अभ्यर्थियों ने आयोग पर एकत्र होकर प्रदर्शन कर जल्द से जल्द कम्यूटर परीक्षा कराने का अनुरोध किया। एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के अधिकारियों से मुलाकात अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। अभ्यर्थी उमेश पाण्डेय ने बताया कि अभ्यर्थियों की ओर से ज्ञापन तो दे दिया है लेकिन आयोग की तरफ से कोई ठोस जवाब नहीं मिला है। कहा कि एक भर्ती के लिए सात साल से प्रतीक्षा कर रहे हैं। बड़ी मुश्किलों का सामना कर के परीक्षा की तैयारी करते हैं लेकिन भर्ती निकालने और आधे से ज्यादा परीक्षाएं लेने के बाद अधिकारी भूल जाते हैं। हम अभ्यर्थियों के सामने तमाम समस्याएं हैं। सिर्फ कम्प्यूटर ज्ञान परीक्षा की वजह से परिणाम रुका हुआ है। इसलिए हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द कम्पयूटर ज्ञान परीक्षा आयोजित कर अभ्यर्थियों को राहत दी जाए।


0 comments:

Post a Comment