Searching...
Sunday, October 11, 2020

पीसीएस, एससीएफ/आरएफओ प्री में 53%रही उपस्थिति, 19 जनपदों में आयोजित की गई परीक्षा

पीसीएस, एससीएफ/आरएफओ प्री में 53%रही उपस्थिति, 19 जनपदों में आयोजित की गई परीक्षा।

प्रयागराज:  सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2020 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ)-2020 की प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 53.11 फीसदी रही। पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ के कुल 264 पदों पर भर्ती के लिए रविवार को प्रदेश के 19 में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के लिए पांच लाख 95 हजार 696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे।



प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों सुबह 9.30 से 11.30 बजे और अपराह्न 2.30 से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा में तीन लाख 16 हजार 352 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के 19 जनपदों प्रयागराज, बरेली, आगरा, गोरखपुर, आजमगढ़, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी एवं मथुरा के 1282 केंद्रों में कराई गई। कोविड 19 के मद्देनजर परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को मास्क पहनकर और अपने साथ पानी की बोतल लेकर केंद्रों में पहुंचे थे। परीक्षा पर निगरानी के लिए प्रशासनिक स्तर से भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने जब इस परीक्षा का विज्ञापन जारी किया था, तब तक आयोग को पीसीएस के 200 पदों का अधियाचन ही मिला था, जबकि एसीएफ/आरएफओ के पद का कोई ध्यान नहीं मिला था। 

परीक्षा के आयोजन तक यूपीपीएससी को पीसीएस के 52 नए पदों और एसीएफ/आरएफओ के 12 पदों का अधियाचन मिल गया। इस तरह पीसीएस के अब कुल 252 पद और एसीएफ/आरएफओ के 12 पद हो हैं। नियमों के प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने तक जितने नए पदों का अधियाचन मिलता है, उन्हें संबंधित परीक्षा में शामिल कर लिया जाता है। ऐसे में पीसीएस-2020 के तहत पदों की संख्या अभी और बढ़ने की उम्मीद है।

0 comments:

Post a Comment