Searching...
Tuesday, October 27, 2020

असिस्टेंट प्रोफेसर : चयनितों को नहीं मिल पा रही नियुक्ति, समाजशास्त्र के 273 पदों पर चयनित हुए हैं अभ्यर्थी

असिस्टेंट प्रोफेसर : चयनितों को नहीं मिल पा रही नियुक्ति, समाजशास्त्र के 273 पदों पर चयनित हुए हैं अभ्यर्थी।

प्रयागराज : चार साल पुरानी भर्ती की दो माह पहले काउंसलिंग पूरी हुई तो असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र के 273 पदों चयनित अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली। उन्हें लगा कि अब नौकरी पक्की हो गई है, लेकिन एनआईसी के सॉफ्टवेयर में तकनीकी गड़बड़ी उनकी नियुक्ति की राह में रोड़ा बनकर खड़ी हो गई। अभ्यर्थी अब दो माह से उच्च शिक्षा निदेशालय के चक्कर लगा रहे हैं और निदेशालय में हर हर बार कोई न कोई आश्वासन देकर उन्हें टाला जा रहा है। 


यह हालत तब हैं, जब पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि कोई भी भर्ती प्रक्रिया छह माह में पूरी कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएं। विज्ञापन संख्या 47 के तहत प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र के 273 पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति फंसी हुई है, हालांकि इस बीच उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 47 के तहत ही असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षाशास्त्र के 100 पदों का अंतिम चयन परिणाम भी घोषित कर दिया। लेकिन, अब तक समाजशास्त्र के चयनित अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति नहीं मिली है तो ऐसे में शिक्षाशास्त्र के अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

0 comments:

Post a Comment