Searching...
Saturday, October 10, 2020

UPPSC : यूपी में 10 हजार युवाओं को अफसर बनाने की कवायद, कोविड के दौर में भी नहीं थमा भर्तियों का सिलसिला

UPPSC : यूपी में 10 हजार युवाओं को अफसर बनाने की कवायद, कोविड के दौर में भी नहीं थमा भर्तियों का सिलसिला।

प्रयागराज :  सरकारी बंगला, गाड़ी और न जाने ऐसी कितनी सुविधाएं। कोरोना काल में उत्तर प्रदेश के हजारों युवाओं के इस सपने को साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने कवायद तेज कर दी है। कोविड-19 जैसी चुनौती से लड़ते हुए बड़ी परीक्षाओं और सीधी भर्तियों के माध्यम से आयोग एक वर्ष में प्रदेश के तकरीबन दस हजार युवाओं को 4600 रुपये ग्रेड पे या उससे ऊपर की नौकरी दे चुका है या देने जा रहा है। 

इनमें शनिवार को घोषित एसीएफ/आरएफओ परीक्षा-2017 के परिणाम के तहत 137 पदों समेत  
कुछ दिनों पहले ही पीसीएस-2018 के माध्यम से 796 पदों, आरओ/एआरओ-2017 के तहत 809 पदों, एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती हिंदी के 1433 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। सीधी भर्ती के माध्यम से भी अब तक दो हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दी गई है। इसके अलावा एपीओ 17 पदों, बीईओ के 309 पदों, एलटी ग्रेड सा. विज्ञान के 1854 पदों, पीसीएस-2019 के 474 पदों, आरओ/एआरओ-2016 के तहत 361 पदों समेत कई भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रिया शीघ्र पूरी होने जा रही है।

0 comments:

Post a Comment